Cryptocurrency क्या है? इसे किसने पता लगाया

 


दोस्तों कैसे हैं आप, मुझे उमिद है कि आप सकुसल है। आज हम cryptocurrency से सम्बन्धीत बात करेंगे तो इस ब्लॉग को अन्त तक जरुर पढे जो इसके बारेमे जान्न चाहता हो। आखिर cryptocurrency है क्या, कहाँ से आया और किसने इसे बनाया, जानेंगे इस ब्लॉग पर। सबसे पहले बात करते है कि cryptocurrency क्या है, उसके बाद ही दुसरे चिजे पर बात करेंगे।


बास्तव में cryptocurrency एक डिजिटल currency है, जो की सिर्फ डिजिटल तरिकेसे इस्टमल किया जा सक्ता है। जिस प्रकार दुनिया में इंडियन, अमेरिकन और जापानिज जैसे currency होती है, उसी तरह cryptocurrency भी है। यहाँ cryptocurrency का भी दो अलग आर्थ है, जो है crypto और currency इसमे crypto का अर्थ गोपनिय होता है और currency का मत्लब आपको पता ही है। इसका येह मत्लब है कि cryptocurrency एक secret currency है जिसे सिर्फ digitally इस्टमाल किया जा सक्ता है। cryptocurrency की दुनियाँ में आप अगर एक बार लग जाते है तो कभी भी बाहर नहीं आ सकते, क्योन्की येह है ही ऐसा।


Cryptocurrency कहाँ से आया येह पूरी तरह से पता नहीं है, लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि इसे satoshi nakamoto ने 2009 में खोजा था। दुनियाँ में ऐसे बहुत cryptocurrencies है जैसे Bitcoin, Etherium, Litecoin और Ripple आदी। ये जो जित्ने भी cryptocurrencies है बो सब डिजिटल currencies है जो सिर्फ digitally इस्तेमाल किया जा सक्ता है। ऐसे cryptocurrency से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है, एक वॉलेट से दूसरी वॉलेट पर बैलेंस ट्रांसफर कर सकते है और सबसे बडी बात तो येह है कि अब कुछ companies भी इसे सपोर्ट कर्ने लगे है।


Elon musk ने भी कहा है कि अब उनकी कम्पनी भी cryptocurrency से होनेवाला payment को सपोर्ट करेंगे। इस्से येह पता चल्ता है कि cryptocurrency क्या है और इसकी भबिस्य में क्या माग होगी।


Cryptocurrency एक ऐसी currency है जिस्का मालिक एक नहीं बल्कि पूरी दुनिया होती है। जैसे हमारी देश की currency को देश के सरकार नियन्त्रित करते है और उसपर पुरा अधिकर भी होता है पर cryptocurrency में ऐसा नहीं होता बल्कि इसका मालिक पुरा दुनिया होते है जो इसे चलाता हो। जिस्ने इसे बनाया या फिर नियन्त्रित किया उसे miners कहते है।


तो cryptocurrency में आप trade, mine या फिर कुछ भी कर सकते हैं। crypto currency एक ऐसी currency है, जो कोही भी आसनी से प्रयोग नहीं कर सक्ता क्योन्की इसे वही चला सक्ता है जिस्के पास येह हो। आप cryptocurrency को आसानी से कमा सकते हो और आप picoworkes नाम की एक साइट से इसे कमा सकते हो, जहाँ आपको कुछ छोतिमोती काम कर्न होता है और आपको payment crypto currency में मिल जाता है और दुसरे और फिवर पर भी आप काम कर सकते हो। वहा से भी आप पैसे कमा पाओगे।


अगर आपके पास कुछ पैसे हैं, जो आप invest कर्न चाहता हो तो भी आप कर सकते हो, क्योन्की binance नामकी एक ऐप्प है जो आप use कर सकते हो कोई भी cryptocurrency से related transaction करनेकी लिये इस्तेमाल कर सकते हो। यहाँ पर आप कुछ पैसे invest करके cryptocurrency मैं trade कर सकते हो और crypto currency को खरिद और बिक्री भी कर सकते हो।


Cryptocurrency मैं हर समय उतारचढाव होता ही रेहता है। इसमे कभी मुल्य बढ जाती है और कभी घट जाती है। दरासल cryptocurrency का यही fact है कि येह घटबढ होती रेह्ती है। crypto currency बहुत प्रकार की होती है, जैसे Bitcoin होगया, Etherium और Ripple आदी।


Bitcoin की किमत 1=लग्भग होता है और 1 Litecoin=$100 से $105 तक होता रहता है। भविष्य में इसके और ज्यादा demand होनेवाले हैं। इसिलिये हमे इसे चलाना और इसमे trading करना भी सिख लेनी चाहिये। कुछ इस्से बहुत पैसे कमा रहे हैं, तो कुछ एक भी नहीं कमा पा रहे, लेकिन अगर आप cryptocurrency में अच्छेसे काम करते है, तो जरुर सफल होंगे और आप लखपति से करोडपति बन सकते हैं। इसिलिये इसके बारेमे जान्न जरुरि है।


तो दोस्तों, cryptocurrency मैं काम कर्नेसे पहले बो आप्की देशमें legal है या नहीं इसे पता कर्ना भी जरुरि है। जैसे कि अभी येह हमारी देशमैं legal है और इसमे कुछ trading भी कर सकते है। कुछ समय पहले येह हमारे देश मैं illegal था पर बो खत्म हो चुका है। अब हम इंडिया मैं रेह्कर भी cryptocurrency मैं trading और business कर सकते हैं दोस्तों।


अब हम घर बैठे cryptocurrency से ऑनलाइन शॉपिंग, चिजे खरिद सकते है और एक दुसरे के खाते मैं बैलेंस भी ट्रांसफर कर सकते हो। है न मजा! येह पूरी दुनियाँ मैं बहुत ही तिब्र गती से बढ रही है।


जैसे cryptocurrency का मालिक हर इन्सान खुद होता है और इसे use करनेवाले असीमित होता है, पर येह जो currency है वह लिमिटेड या सिमित डिजिटल मुद्रा है, जैसे Bitcoin सिर्फ 21 million तक ही रहेगी उससे ज्यादा नहीं होगी। इसिलिये इसे दुनियाँ मैं बहुत महत्त्व दी जाती है।


तो दोस्तों मैने यहाँ पर आपको cryptocurrency से सम्बन्धित चिजे बतानेकी कोसिस की है और मुझे उम्मीद है कि आपको कुछ पता चला होगा, अगर है तो इसे आप अपनी Quora, facebook और अन्य विभिन्न सामाजिक सञ्जाल पर शेयर कर सकते हो और आप इसे अपनी दोस्तों और परिवार की सदस्यओ के साथ बुई शेयर कर लें, ताकी उन्हे भी cryptocurrency के बारेमे कुछ जानकारी मिल जाय।


ब्लॉग पढ्नेके लिये बार-बार धन्यावाद।


No comments

Powered by Blogger.